Saturday, July 27, 2024
Homeट्रेंडिंगफर्राटे दार माइलेज के साथ बाजार में अपना रुतबा बनाने आ गई...

फर्राटे दार माइलेज के साथ बाजार में अपना रुतबा बनाने आ गई Maruti Baleno की धांसू फीचर्स वाली कार

फर्राटे दार माइलेज के साथ बाजार में अपना रुतबा बनाने आ गई Maruti Baleno की धांसू फीचर्स वाली कार इंडियन मार्केट में इन दिनों Maruti की ये अधिक डिमांड वाली कार बताई जा रही। Maruti Baleno ग्राहकों के माध्यम से अधिक पसंद की जा रही

Maruti Suzuki Baleno car features

Maruti Suzuki Baleno कार में आपको 9-इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले, एलेक्सा वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग से कंट्रोल, फ्रंट ग्लास पर ही डिजिटल मीटर, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर, हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे तगड़े फीचर्स भी मिलेंगे।30km माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी धूम Maruti Baleno की झक्कास फीचर्स वाली कार।

Maruti Baleno की सितंबर 2023 में कुल 18,417 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की गिरावट आई है क्योंकि सितंबर 2022 में इसकी कुल 19,369 यूनिट्स बिकी थीं.

Maruti Suzuki Baleno Engine & Mileage

Maruti Suzuki Baleno कार में आपको 1.2L वाला K12N पेट्रोल engine भी उपलब्ध किया जायेगा। जो 88 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगी। जिसके मुताबित ये CNG में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल engine भी मिलेगा। जिसके माइलेज की बात करे तो कम्पनी दावा करेगी। जिसका पेट्रोल वैरिएंट 22.94 km प्रति लीटर और CNG में 30.61 km प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सफल होगा।

New Maruti Suzuki Baleno car price

Maruti Suzuki Baleno कार के कीमत के बारे में बताया जाये तो Maruti Suzuki Baleno कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.61 से 9.88 लाख बताई जाएगी बताई जा रही। 30km माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी धूम Maruti Baleno की झक्कास फीचर्स वाली कार

Maruti Baleno low Price & Features

मारुति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक है. साल 2022 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था. तभी से इसकी बिक्री में काफी तेजी देखी जा रही है. कई अलग-अलग महीनों में यह टॉप सेलिंग कार भी रही है. हालांकि, बीते अप्रैल के महीने में यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. अप्रैल में मारुति सुजुकी बलेनो की 16,180 यूनिट्स बिकी हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments