Sunday, June 4, 2023
Homeट्रेंडिंगLaptop पर कभी न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है हैक..

Laptop पर कभी न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है हैक..

आजकल एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे से लेकर दफ्तर तक में काम करने वाले लोग Laptop का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि अब ये एक तरह से जरूरत बन चुका है। लैपटॉप काम करने के लिए आसान भी होता है, क्योंकि आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं आदि। पर अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। वरना आपका लैपटॉप हैक तक हो सकता है। इसलिए अगर आप दफ्तर का लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं, तो इस पर भूलकर भी कुछ गलतियां न करें। वरना आपका पूरा सिस्टम हैक हो सकता है, जिसका आपको भारी नुकसान तक हो सकता है। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी गलतियां हैं, जिनसे बचना है।

पर्सनल जानकारी सेव न करें

कई लोग ऑफिस के लैपटॉप का इस्तेमाल अपने पर्सनल कामों के लिए भी कर लेते हैं और इसमें अपनी पर्सनल जानकारियां सेव कर देते हैं। पर ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि अगर लैपटॉप हैक हुआ तो आपका डाटा लीक हो सकता है और गलत हाथों में भी जा सकता है।

बैंकिंग जानकारी कभी न रखें

कई लोग ऑफिस के लैपटॉप में अपनी बैंकिंग जानकारियां लिखकर रख लेते हैं। जैसे- नेट बैंकिंग आईडी, पासवर्ड और एटीएम पिन जैसी चीजें। कभी गलती से भी ऐसा नहीं करना चाहिए। वरना आप दिक्कत में पड़ सकते हैं।

गूगल पर सोच समझकर सर्च करें

आप जब भी गूगल पर कुछ सर्च करें, तो ध्यान रखें कि आप किन वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं और वेबसाइट आपसे किन चीजों की परमिशन मांग रही है। आपको ध्यान रखना है कि जिन वेबसाइट की विश्वसनीयता न हो, वहां पर पेज को परमिशन भूलकर भी न दें। वरना आपका ऑफिस का लैपटॉप हैक हो सकता है।

अज्ञात लिंक से सावधान

कई लोग ऑफिस के लैपटॉप पर व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खोल लेते हैं। पर यहां ध्यान रखें कि अगर आपके पास कोई अज्ञात लिंक, जैसे- लॉटरी, भारी डिस्काउंट, लोन आदि आए, तो इन पर कभी क्लिक न करें क्योंकि हैकर्स इन लिंक के जरिए आपके लैपटॉप से जानकारियां चुरा सकते हैं। जालसाज ऐसे लिंक आपको ईमेल पर भी भेज सकते हैं। इसलिए इन पर कभी क्लिक न करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group