Friday, January 24, 2025
Homeट्रेंडिंगViral news: किंग कोबरा और अगजर के बीच हुई भयानक लड़ाई, किसका...

Viral news: किंग कोबरा और अगजर के बीच हुई भयानक लड़ाई, किसका हुआ अंत

Viral news: जंगली जानवरों के बीच की लड़ाई से जुड़े हुए वीडियो और तस्वीरें देखना सभी को पसंद होता है। ये लड़ाई चाहे शेर या तेंदुए की हो या फिर किंग कोबरा और अजगर के बीच। लेकिन सोशल मीडिया पर एक अधिकारी ने अजगर और किंग कोबरा की उस भयानक लड़ाई की तस्वीर ट्वीट की, जिसमें दोनों ही जीत गए! अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर दोनों कैसे जीत गए? दरअसल, इस लड़ाई में दोनों सांप मर गए। जहां अजगर ने किंग कोबरा का दम घोंट दिया, वहीं कोबरा ने उसे काट लिया। इस तस्वीर के साथ आईएफएस ने लोगों को संदेश दिया कि कुछ इसी तरह से हम इंसान भी एक दूसरे को खत्म कर देते हैं।

खौफनाक अंत

किंग कोबरा और अजगर के बीच एक असाधारण लड़ाई के बाद जो खौफनाक अंत देखने को मिला, जो किसी को भी दहला देगा। यह तस्वीर भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने 7 जुलाई को ट्विटर पर पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन में बताया – अजगर ने किंग कोबरा का दम घोंट दिया, जबकि कोबरा ने उसे काट लिया। दोनों ही सांप मर गए, एक की मौत दम घुटने से हुई तो दूसरा जहर से मर गया। और इसी तरह हम लोग एक दूसरे को खत्म कर देते हैं।

image

इतिहास गवाह है ऐसे पागलपन का…। इस ट्वीट को 1 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज और लगभग पांच हजार लाइक्स मिल चुके हैं।कई यूजर्स अधिकारी की बात से सहमत नजर आए। जब एक यूजर ने पूछा – क्या सांप एक दूसरे को मार देते हैं? तब आईएफएस अफसर ने जवाब में लिखा – हां, सांप एक दूसरे को जान से मार देते हैं। उन्होंने आगे कहा- जो सांप दूसरे सांपों को खाते हैं उन्हें ओफियोफैगस कहा जाता है। इस शब्द का मतलब ही ‘सांप खाना‘ होता है। वैसे भी किंग कोबरा दूसरे सांपों को खाने के लिए कुख्यात है। अधिकारी ने बताया कि ये सांप एक ही तरह की जानवरों शिकार करते हैं। इसलिए वास्तव में वे एक-दूसरे को निपटाकर अपना कम्पटीशन कम कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group