Thursday, October 5, 2023
Homeवायरल विडियोDesi Jugad Video: जुगाड़ से बना दी बिना पैडल वाली साईकिल, आप...

Desi Jugad Video: जुगाड़ से बना दी बिना पैडल वाली साईकिल, आप बोलेंगे मुझे भी चाहीए… देखे वीडियो

Desi Jugad Video: जुगाड़ से बना दी बिना पैडल वाली साईकिल, तो चलेगी कैसे… देखे वीडियो: सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई ऐसे वीडियो जरूर देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर आप कहते हैं भई वाह मजा आ गया. भारत में देसी तरीके से कुछ लोग जुगाड़ लगाकर अपना काम निकाल लेते हैं और लोग देखते ही रह जाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। शख्स ने देसी जुगाड़ से बना दी अनोखी साईकिल। बात करे इस अजीबोगरीब देसी जुगाड़ की तो एक साईकल चलाते नज़र आ रहा है। लेकिन आपको यह बता दे ये साइकिल कोई आम साइकिल नहीं है. इस साइकिल एक आगे और एक पीछे दो चक्के तो लगे हैं, लेकिन कोई पैडल नहीं है. यह साइकिल ट्रेडमिल की तरह चलती है. शख्स साइकिल पर बनी पट्टी पर वॉक करता है और पहिए आगे बढ़ते जाते हैं. जैसे ही वह अपने चलने की स्पीड बढ़ाता है साइकिल की स्पीड भी बढ़ जाती है.जिसे देख हर कोई इनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है।

देसी जुगाड़ का वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर अब तक कई लोग कमेंट कर चुके हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि इसके पास तो कमाल का आइडिया है। एक यूजर ने कहा मुझे भी चाहीए जोगिंग के साथ सफर भी हो जाएगा, कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें यह आइडिया बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और काफी लोगों ने शेयर भी किया है। बता दें, इस वीडियो को ‘comedynation’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

यहां देखें वीडियो…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments