Seema Haider: सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और उनके भारतीय पति सचिन आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। अब हाल ही में सीमा हैदर का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रह है। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर पाकिस्तान की सीमा हैदर ने दिया बड़ा बयान। कहा नंगे पांव परिवार के साथ जाऊंगी राम मंदिर देखने। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है।
सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल
पाकिस्तान से भारत आकर भारत के हिंदू लड़के से शादी करने के बाद से सीमा हैदर किसी न किसी बात से सोशल पर लोगों का ध्यान खींच ही लेती हैं। जो वायरल हो जाती है। भारत में इन दिनों राम मंदिर को लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी होना है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी समेत देश की तमाम बड़ी दिग्गज हस्तियां भी शामिल होंगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तान से हिंदुस्तान आईं सीमा हैदर भगवान राम के मंदिर जाने की बात करती हुईं नजर आ रही है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी दौरान एक निजी चैनल (Ram Mandir Seema Haider Statement) ने सीमा हैदर से इस बारे में बातचीत की।
'नंगे पैर जाउंगी राम लला के दर्शन करने'- Seema Haider#shreshthbharatdigital #seemahaider #RamMandir @GayatriCha9876 pic.twitter.com/KBMbZkB7AY
— Shreshth Bharat (@shreshtbharattv) January 12, 2024
नंगे पैर जाऊंगी राम मंदिर – सीमा हैदर
पाकिस्तान से भारत आकर भारत के हिंदू लड़के से शादी करने के बाद पूरी तरह हिंदू बन चुकीं सीमा हैदर आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई ऐसी बात कह देती हैं जो वायरल हो जाती है। भारत में इन दिनों राम मंदिर को लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं। रिपोर्टर ने सीमा हैदर से कहा अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने को है 22 जनवरी को, अगर आपको निमंत्रण मिले वहां का तो क्या आप जाना पसंद करेंगी?। इसके जवाब में सीमा हैदर ने कहा,’ अयोध्या कौन नहीं जाना पसंद करेगा। हमारी तैयारी है, हम जरूर जाएंगे और पूरा परिवार जाएगा और हम पैदल जाएंगे।’ सोशल मीडिया पर उनका यह बयान काफी वायरल हो रहा है।
पबजी गेम खेलते हुए उन्हें भारत के सचिन से प्यार हुआ और पाकिस्तान से अपने चार बच्चों समेत भारत आ गईं और सचिन से शादी कर ली। बता दें सीमा हैदर भी सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। आए दिन वह सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो डालती रहती हैं।