Viral Video: डांस वर्तमान समय एक तरह का जॉब हो गया है। लोग डांस कर अपना करियर बना रहे हैं। वहीं कई लोगों ऐसे भी है जो डांस सीखा कर अपना करियर को ग्रो कर रहे हैं। कोरियोग्राफर के तौर पर करियर बनाकर वे काफी सफलता भी हासिल कर रहे हैं। यूं तो कई लोग डांस करते हैं पर कुछ डांस ऐसे भी होते हैं जो लोगों को काफी पंसद आते हैं। इनमें से एक डांस था शाहरूख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में लुंगी डांस। आपने लुंगी डांस तो कई बार देखा ही होगा। अब आप लुंगी में डांस भी देख लीजिए। चेन्नई एक्सप्रेस का यह लुगी डांस काफी फेमस हुआ था। लोगों ने इस डांस पर कई रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली थी। अब लुंगी से रिलेटेड एक डांस आजकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो खूब मस्ती से डांस कर रहा है।
ग्रामीण इलाके का है वीडियो
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो किसी गांव के इलाके का लग रहा है जिसमें कुछ लोग डांस कर रहे हैं। उनके बीच एक व्यक्ति लुंगी पहनकर भी नाचते हुए नजर आ रहा है। उसके साथ में भी एक शख्स है कमाल का डांस कर रहा है। लोग प्रभुदेवा के गाने ‘मुकाबला’ पर डांस कर रहे हैं। शख्स अपनी लुंगी ऊपर चढ़ाकर बांधता है और फिर जोरदार डांस करने लगता है। वो आम आदमी लग रहा है, जिसने शायद कभी भी डांस की ट्रेनिंग भी नहीं ली होगी पर उसके बावजूद भी शख्स गजब का डांस करता दिख रहा है। पैर और हाथ को हिलाने का अंदाज, नीचे-ऊपर झुकना और बाकियों के साथ डांस करना भी काफी मजेदार है। वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- “गरीबों का प्रभुदेवा!”
वीडियो हो रहा है वायरल
कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ये देसी टैलेंट है, वहीं एक ने कहा कि गरीबों का३..कहना गलत है, उस आदमी के अंदर टैलेंट है। एक ने कहा कि शख्स बहुत अच्छा नाच रहा है। एक ने कहा कि गरीबों के ऊपर हंसना आम बात हो गई है, वो लोग काफी अच्छा डांस कर रहे हैं, उनकी तारीफ करनी चाहिए।