Saturday, April 20, 2024
Homeनारी विशेषBeauty Tips: थ्रेडिंग या वैक्सिंग, कैसे दें आइब्रो को सही शेप?

Beauty Tips: थ्रेडिंग या वैक्सिंग, कैसे दें आइब्रो को सही शेप?

Beauty Tips: खूबसूरत दिखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। महंगे मेकअप प्रोडक्ट से लेकर त्वचा के अनुसार स्किन केयर करने तक हम सभी चीजें रूटीन में शामिल करते हैं। वहीं अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आपको आइब्रो बनवाना काफी जरूरी होता है। जो की कई बार लाफ़ी मुश्किल काम हो जाता है। यकीनन थ्रेड के जरिए अपनी आइब्रो के बाल निकलवाना आसान नहीं होता है। लेकिन क्या करें खूबसूरती के लिए ये जरूरी भी लगता है और आइब्रो की परफेक्ट शेप के लिए आपको ये करना ही होगा। अच्छी और खूबसूरत आइब्रो आपके चेहरे को एक अलग ही लुक देती हैं। परफेक्टली ग्रूम्ड आइब्रो बनवाना तो सही है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल मन में ये आता है कि आखिर इन्हें शेव किया जाए, प्लकिंग की जाए, वैक्सिंग की जाए या फिर थ्रेडिंग के ज़रियते इन्हे हटाया जाए।

ये चारों तरीके आपकी आइब्रो ग्रूमिंग के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं और सभी के अपने अलग फायदे और नुकसान भी होते हैं। आइब्रो के लिए थ्रेडिंग, वैक्सिंग और प्लकिंग तीनों तरीके अच्छे हो सकते हैं, लेकिन यह निर्भर करता है कि आपके लिए कौन सा तरीका सबसे बेहतर है आइये जानते हैं।

कैसे होती है वैक्सिंग

अगर आईब्रो वैक्सिंग की बात करें तो इसके लिए सबसे पहले एक फ्लैट चाकू (जिसमें धार नहीं होती) की सहायता से वैक्स लेकर आईब्रो के आप पास लगाई जाती है। वैक्स लगाते वक्त आईब्रो की शेप का खास ध्यान रखा जाता है। वैक्स लगाने के बाद वैक्सिंग स्ट्रेप को लगाकर खींचा जाता है और बाल आसानी से हट जाते हैं।

इसके फायदे और नुकसान

अगर इसके फायदे की बात करें तो इस प्रक्रिया से आईब्रो को आसानी से शेप दे दी जाती है। अगर आपकी आईब्रो मोटी है तो ये एक बेहतर ऑप्शन है। वहीं अगर बात करें इसके नुकसान की तो अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो स्किन पर गर्म वैक्स की वजह से दाने और खुजली की समस्या सामने आ सकती है। कई बार तो त्वचा जल भी जाती है।

कैसे होती है थ्रेडिंग

अगर आपकी आईब्रो पतली है तो ये इसे शेप देने का अच्छा ऑप्शन है। इसमें धागे की सहायता से आईब्रो को शेप देते हुए आस-पास से बालों को हटाया जाता है। थ्रेडिंग के बाद स्किन पर क्रीम लगाना भी बेहद जरूरी होता है।

इसके फायदे और नुकसान

अगर बात करें इसके फायदे की तो हर बार नए धागे का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में स्किन से जुड़ी एलर्जी होने की संभावना ना के बराबर हो जाती है। कई बार स्किन लाल हो जाती है, लेकिन ये हाल ही में नॉर्मल भी हो जाती है वहीं अगर इसके नुकसान की बात करें तो अगर ये सही तरीके से नहीं की गई तो स्किन पर धागे से कट लग सकता है।

कौन सी प्रक्रिया है बेहतर?

कौन सी प्रक्रिया आपके लिए बेहतर है तो अपने स्किन टाइप और उसकी जरूरत को देखते हुए इसका चयन कर सकती हैं। अगर हमारी सलाह की बात करें तो अत्यधिक मोटी आइब्रो से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग ही कराएं, वहीं अगर आईब्रो की ग्रोथ कम है तो थ्रेडिंग बेहतर विकल्प है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments