Beauty Tips: लिपस्टिक के बिना हर महिला की सुंदरता फीकी लगती है। यह मेकअप की दुनिया का एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो न सिर्फ आपके लुक को कम्प्लीट करता है, बल्कि आपको सबसे अलग बनाता है। लिपस्टिक से आपका लुक निखर के बाहर आ सकता है। पर, बहुत सी लड़कियों को ये शिकायत रहती है कि उनकी लिपस्टिक ज्यादा समय तक टिकती नहीं है। इसके पीछे कई वजह होती हैं। जैसे होठों का फटना या कुछ खाना-पीना लिपस्टिक को खराब कर देता है। इस परेशानी का सामना लगभग हर लड़की करती है। ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिसको अगर आप फॉलो करेंगी तो आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकेगी। यानि कि अगर आप रोजाना इन टिप्स को फॉलो करके ऑफिस जाएंगी तो आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी। तो आइए देर ना करते हुए आपको भी ये तरीके बताते हैं।
लिप्स को करें एक्सफोलिएट
लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को एक्सफोलिएट जरूर करें। इसका मतलब होता है होठों की पपड़ी हटाना। होंठ काफी संवेदनशील होते हैं। इसलिए इसे अच्छे क्वालिटी के स्क्रब से साफ करें। बाजार में कई तरीके के स्क्रब आसानी से मिल जाते हैं। होठों को एक्सफोलिएट करने के बाद मॉइस्चराइज जरूर करें।
कंसीलर को बनाएं लिप प्राइमर
लिपस्टिक लगाने के पहले कंसीलर का इस्तेमाल लिप प्राइमर की तरह करें। अपने होठोंं पर कंसीलर लगाने के लिए सबसे पहले इसकी आउटलाइन बनाएं और फिर होठों पर थपथपाएं।
ब्रश से लगाएं लिपस्टिक
अगर आप ब्रश से लिपस्टिक लगाते हैं तो ये ज्यादा समय तक टिकी रहती है। लिपस्टिक लगाने के लिए सबसे पहले ऊपर और नीचे के होठों के बीच में इसे लगाएं। इसके बाद किनारों से शुरू करते हुए और धीरे-धीरे बीच में आते हुए अपने निचले होठों में फिलिंग करें। ठीक इसी तरह अपने ऊपर के होठों के साथ भी ऐसा करें।
इसके बाद अपनाएं पफ एंड टिश्यू ट्रिक
जब लिपस्टिक लगा लें तो इसके बाद एक टिश्यू लें और इसे होठों के बीच कसकर दबाएं। इससे एक्सट्रा लिपस्टिक साफ हो जाएगी।
सबसे लास्ट में करें पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल
लिपस्टिक लगाने के बाद सबसे लास्ट में पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल करें। इसके लिए कोशिश करें कि न्यूड शेड का लाइनर इस्तेमाल करें। ताकि होंठ की शेप अलग से दिखाई दे।