Monday, December 11, 2023
Homeनारी विशेषFashion Tips: शादी-पार्टी में दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो व्हाइट साड़ी ऐसे करें...

Fashion Tips: शादी-पार्टी में दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो व्हाइट साड़ी ऐसे करें स्टाइल…

Fashion Tips : व्हाइट साड़ी को अगर आप थोड़े स्टाइल और एक्सपेरिमेंट के साथ पहनें, तो नो डाउट आपसे ज्यादा खूबसूरत और गॉर्जियस कोई नहीं लगेगा। लेकिन जब बात स्टाइलिंग की आती है, तो ये काम थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

सफेद साड़ी में क्लासी और ग्लैमरस लुक के लिए ब्लाउज़ डिज़ाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करें। व्हाइट साड़ी के साथ आप चाहें तो कॉन्ट्रास्ट कलर का ब्लाउज़ टीमअप करें या फिर फ्लोरल प्रिंट ट्राई करें। फ्लोरल एवरग्रीन प्रिंट है जिसे आप किसी भी मौके पर कैरी करें अलग और खूबसूरत ही नजर आएंगी।

अगर आपकी साड़ी ऑफ-व्हाइट है तो आप उसे टेम्पल ज्वैलरी के साथ मैच कर सकती हैं। इसके साथ छोटी सी बिंदी लगा लें और हो गया आपका लुक पूरा। बहुत ज्यादा जूलरी कैरी करने पर लुक गॉडी सा लगता है। वहीं अगर आप ट्रेडिशनल लुक नहीं चाहती हैं तो एमराल्ड ज्वैलरी पहनें। वैसे अगर आपके पास हैवी झुमके हैं तो इससे बेहतरीन ऑप्शन कुछ हो ही नहीं सकता।व्हाइट साड़ी में अलग लुक के लिए इसे डिजाइनर बेल्ट के साथ पहन सकती हैं। मिरर वर्क या एम्ब्रॉयडरी वाली बेल्ट आपके साड़ी की खूबसूरती को डबल कर देगी।अगर आप अपने आउटफिट में थोड़ा और ग्लैमर एड करना चाहती हैं, तो साड़ी में बोल्ड और कंट्रास्ट रंगों को मैच कर सकती हैं। अपने ब्लाउज़ डिज़ाइन और साड़ी में लटकन जोड़ सकती हैं। इससे फंकी और कूल लुक मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments