हल्दी फंक्शन के लिए किसी खास आउटफिट की तलाश में हैं तो यहां कुछ आइडियाज दिए गए हैं। आप इस तरह के आउटफिट भी हल्दी फंक्शन में कैरी सकती हैं। इनमें आप काफी खूबसूरत दिखेंगी।
हर लड़की चाहती है कि वो अपनी शादी और वेडिंग फंक्शन के दौरान सबसे सुंदर और अलग दिखाई दे। ऐसे में यहां हल्दी आउटफिट के लिए कुछ आइडिया दिए गए हैं। आप इस तरह की ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं।
फ्लेयर लहंगा – आप महंदी के दौरान येलो कलर का फ्लेयर लहंगा पहन सकती हैं। ये आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा। इसके साथ आप बिंदी और चोकर कैरी कर सकती हैं।
मल्टी-कलर लहंगा – इस तरह का लहंगा कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। आप हल्दी के लिए इस तरह का लहंगा भी कैरी सकती हैं। इसके साथ बालों को वेवी हेयर स्टाइल दें।
रफल साड़ी – रफल साड़ी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप अपने लिए येलो कलर की रफल साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज और बेल्ट कैरी कर सकती हैं। ये लुक आप पर काफी जचेगा।
शरारा सूट – आप हल्दी फंक्शन के लिए शरारा सूट कैरी कर सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ हल्दी एक्सेसरीज कैरी करें। बालों को बन में बांध सकती हैं या वेवी हेयर स्टाइल भी दे सकती हैं।