Makeup Tips: खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां मेकअप का सहारा लेती हैं। कहते की खूबसूरत आंखे चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है. पहले के जमाने में काजल लगाना ही आई मेकअप के लिए काफी होता था पर, आज के समय में काजल के साथ-साथ मस्कारा, आई लाइनर आई शैडो भी आंखों के मेकअप के लिए काफी जरूरी होते हैं। आंखे शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा होती हैं. इसे खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं तरह तरह के आई मेकअप का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, कभी-कभी यही मेकअप बहुत सी परेशानियों का कारण भी बन सती है.
कई बार ऐसा देखा जाता है कि आई Makeup करते समय लड़कियों की आंखों में आंसू आ जाते हैं। ऐसे में उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है। अगर आप भी इसी तरह की परेशानी का सामना करती हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आंखों का मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। अगर इन सावधानियों पर ध्यान ना दिया जाए तो आपकी आंखों में इंफेक्शन की समस्या तक हो सकती है।
रखें हाईजीन का ध्यान
आई Makeup करते समय सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। अगर Makeup में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट को आप साफ रखेंगे तो आपकी आंखें इंफेक्शन से बच सकती हैं।
हमेशा खरीदें हाइपो-एलर्जेनिक प्रोडक्ट
Makeup प्रोडक्ट खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है कि वो हाइपो-एलर्जेनिक हो। इससे आंखों में एलर्जी होने की संभावना खत्म हो जाती है।
मेकअप ब्रश का रखें खास ध्यान
मेकअप करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपका ब्रश या स्पंज साफ-सुथरा रहे। गंदे ब्रश की वजह से चेहरे और आंखों में इंफेक्शन हो सकता है। अगर इससे बचना है तो ब्रश का हमेशा साफ रखना चाहिए।
लोअर लैश को हमेशा बचाएं
अक्सर लोगों की लोअर लैश काफी सेंसिटिव होती है। ऐसे में मेकअप करते टाइम उसका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। इस पर कम से कम मेकअप लगाने की कोशिश करें।
सोने से पहले रिमूव करें मेकअप
सोने से पहले मेकअप को अच्छे से रिमूव करना काफी जरूरी होता है। अगर आप मेकअप किए हुए ही रात को सो जाते हैं तो इससे आंखों की रोशनी पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
पुराना मेकअप यूज करने से बचें
कई बार लोग बहुत पुराने मेकअप को यूज करते रहते हैं. बता दें कि पुराने मेकअप के सामान पर बैक्टीरिया और फंगस ग्रो करने लगता है और यह आंखों को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है. हमेशा मेकअप की expiry डेट देखकर ही सामान यूज करें.
तापमान का रखें ध्यान
अगर आप ब्यूटी प्रोडक्ट को बहुत गर्म तापमान में रखती है तो इसमें कई बैक्टीरिया पनप सकते हैं. इसलिए आप इसे थोड़े स्थान पर रखें जिससे इसमें किसी तरह का बैक्टीरिया ना ग्रो करें और यह सुरक्षित रहें.
Eye मेकअप ना करें शेयर
भूलकर भी अपनी आई मेकअप किट किसी के साथ भी शेयर ना करें. इसके कारण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमण फैल सकता है. इसलिए इसे शेयर करने से बचें