Kitchen Tips: कई बार किचन में बहुत सी चीजें ज्यादा मात्रा में आ जाती है. ऐसे में लंबे समय तक यह चीजें ऐसी ही पड़ी रहती हैं जिस कारण बाद में यह खराब हो जाती हैं या फिर उन चीजों में कीड़े लग जाते हैं. बहुत से डिशेज में हम सूजी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, अगर इसे ठीक से स्टोर नही किया जाए तो इसमें बहुत जल्दी कीड़े लग जाते हैं. सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि इन कीड़ों को निकलना बहुत कठिन हो जाता है क्योंकि यह बहुत छोटे और सफेद रंग होते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग सूजी को फेंक देते हैं. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से सूजी में पड़े कीड़े को निकाल सकते हैं. तो आइये जानते हैं सूजी को कीड़े लगने से कैसे बचा सकते हैं।
नीम की पत्तियों का करें इस्तेमाल
नीम की पत्तियां सूजी में लगे कीड़ों को निकालने में बहुत मददगार है. अगर आपके सूजी में कीड़े लग गया है तो इसे निकालने के लिए आप एयर टाइट कंटेनर में नीम की 10 से 12 पत्तियां को रखें. दो से तीन दिन के बाद आप कंटेनर चेक करें. आपका सारी कीड़ा निकल जाएगा..
धूप से दूर भगाएं कीड़े
आपको बता दें कि सूजी के कीड़ों को भगाने में धूप बहुत कारगर है. सबसे पहले सूजी की अच्छी तरह से छान लें. इसके बाद आप धूप में इसे कम से कम 2 से 3 घंटे तेज धूप में रखें. बीच-बीच में सूजी में हाथ फेरते रहे. इसे सारे कीड़े को भाग जाएंगे या मर जाएंगे.
तेज पत्ता
कीड़ों से छुटकारा दिलाने में तेज पत्ते का इस्तेमाल भी कारगर हो सकता है। तेज पत्तों को डिब्बे में सूजी के साथ रख दें। ये एक सस्ता और असरदार उपाय है।
पुदीने की पत्तियां
सूजी को कीड़ों से बचाने के लिए इनमें सूखी पुदीने की पत्तियां रख सकती हैं। पुदीने की खुशबू से सूजी में कीड़े नहीं लगते हैं।