Monday, May 29, 2023
Homeनारी विशेषNew Year Party:आप भी ट्राई कर सकती हैं न्यू इयर पार्टी के...

New Year Party:आप भी ट्राई कर सकती हैं न्यू इयर पार्टी के लिए ये Outfits…

New Year Party:हम और आप सभी स्टाइलिश दिखने के लिए आए दिन अपने वॉर्डरोब में तरह तरह के बदलाव करते ही रहते हैं। बात अगर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की करें तो आजकल आपको फैशन कमबैक में भी काफी नए और पुराने स्टाइल और डिजाइंस देखने को आसानी से मिल जाएंगे।
वहीं नया साल आने ही वाला है और इसके लिए हम अभी से ही अपने लिए परफेक्ट आउटफिट इंटरनेट पर तलाश रहे हैं। अगर आप भी हमारी तरह न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट नहीं ढूंढ पा रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं न्यू ईयर पार्टी के लिए आप किस तरह के आउटफिट या ड्रेस को पहन सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

शर्ट के साथ स्कर्ट

इस तरह का ऑउटफिट देखने में काफी क्लासी लुक दे रहा है। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो ऐसा लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ऐसी मिलती-जुलती ऑउटफिट आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।ऐसी ऑउटफिट के साथ आप हाई हील्स या स्नीकर शूज भी कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप बूट लवर हैं तो लेदर लॉन्ग बूट्स परफेक्ट रहेंगे।

सिंगल शोल्डर ड्रेस 

इस तरह का ऑउटफिट हर तरह के बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहता है। बता दें कि ऐसी ऑउटफिट आप कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। साथ ही रेडीमेड में आपको ऐसी ऑउटफिट करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।ऐसे ऑउटफिट के साथ आप हेयर स्टाइल के लिए लो पोनी टेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए न्यूड लुक को चुनें।

शिमर ड्रेस 

शिमरी डेस इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप चाहें तो ड्रेस, स्कर्ट, टॉप के साथ शिमर पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। शिमरी ड्रेस पार्टी वेयर के लिए अच्छा ऑप्शन है।शिमरी ड्रेस पार्टी में आपको स्टाइलिश लुक देगा।इस तरह की ड्रेस के आपको करीब 1500 रुपये तक में मिल जाएगी। साथ ही इस तरीके की साड़ी के साथ आप मेकअप को न्यूड कलर में ही रखें। आप चाहे तो ऐसे लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आप बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं।इस तरह की ड्रेस के साथ आप हाई हील्स कैरी करें। साथ ही बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल चुनें।

विंटर पार्टी वेयर

सर्दियों में खुद को स्टाइलिश दिखाना थोड़ा मुश्किल होता है। न्यू ईयर पर पार्टी तो बनती है। महिलाएं अक्सर ऐसी ड्रेस पहनना पसंद करती हैं जिसमें ठंड भी न लगे और स्टाइलिश भी लगें। ऐसे में आप टर्टल नेक स्वेटर और स्कर्ट को पेयरअप कर सकती हैं। इसके अलावा आप अपनी शार्ट ड्रेस पर बूट्स और लॉन्ग जैकेट कैरी कर सकती हैं। ये लुक हमेशा लड़कियों पर खूब खिलता हैं। इसके अलावा आप ड्रेस के साथ मैंचिंग कोर्ट भी पहन सकती हैं।

ब्लैक ड्रेस

महिलाओं पर ब्लैक कलर बहुत खिलता है। अगर आपको कुछ भी नहीं समझ आ रहा है तो आप ब्लैक कलर की ड्रेस, साड़ी या कुछ भी पहन सकती हैं। ब्लैक का फैशन कभी भी आउटडेट नहीं होता है। ब्लैक कलर की ड्रेसेज महिलाओं के वॉर्डरोब में बड़ी आसानी से मिल जाती हैं।

कैजुअल वियर

कई लड़किया अपने लुक को सिंपल और सोबर रखना चाहती हैं तो उनके लिए कैजुअल लुक एकदम परफेक्ट हैं। आप न्यी ईयर पार्टी में कैजुअल लुक के साथ लाइट मेकअप कर खुद को स्टाइलिश दिखा सकती हैं।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

ऑफ शोल्डर ड्रेस काफी ट्रेंड में है। गाउन हो या टॉप लड़कियां ऑफ शोल्डर पहनना पसंद करती है। ऑफ शोल्डर ड्रेस आपको हॉट और ग्लैमरस लुक देगा। आप अपनी ड्रेस के साथ बोल्ड मेकअप ट्राई कर सकती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group