Thursday, April 25, 2024
Homeनारी विशेषइस तरह पहने साड़ी मिलेगा स्लिम लुक...

इस तरह पहने साड़ी मिलेगा स्लिम लुक…

सुंदर और स्टाइलिश दिखने के लिए लड़कियां कई तरह के आउटफिट्स कैरी करती हैं। यूं तो हर तरीके के आउटफिट्स में महिलाएं खूबसूरत लगती हैं, लेकिन अगर बात की जाए साड़ी की, तो इसे पहनने के बाद उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। साड़ी एक ऐसा पारंपरिक परिधान है, जिसे पहन हर महिला सुंदर दिखती है। पार्टी या शादी में ट्रेडिशनल लुक से लेकर किसी ऑफिस फंक्शन में फॉर्मल और डिसेंट लुक तक साड़ी हर अवसर पर पहनी जा सकती है। हालांकि, कई लोगों की यह शिकायत होती है कि वह साड़ी पहनने के बाद मोटी नजर आती हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं,तो हम आपको बताएंगे साड़ी के कुछ ऐसे प्रकार,जिन्हें पहन आप स्लिम लुक हासिल कर सकती हैं।

जॉर्जेट साड़ी

जॉर्जेट मटेरियल की साड़ियां ज्यादा वजन वाली लड़कियों के लिए बढ़िया विकल्प है। इस साड़ी की मदद से आप स्लिम लुक हासिल कर सकती हैं। लाइट वेट वाली जॉर्जेट साड़ियां आपके हैवी एरिया को कवर कर आपको स्लिम दिखाने में मदद करती हैं। इसके अलावा इसे पहनने से आपका बॉडी शेप भी अच्छा दिखाई देगा।

नेट साड़ी

नेट या टिशू फैब्रिक की साड़ियां भी लड़कियों को स्लिम दिखाने में काफी मदद करती है। इस फैब्रिक मटेरियल की साड़ी आपकी बॉडी से स्टिक हो जाती है, जिसकी वजह से आपका शरीर फूला हुआ नजर नहीं आता है।

मैसूर सिल्क साड़ी

अगर आपका वजन ज्यादा है और आप किसी फंक्शन के लिए साड़ी पहनना चाहती हैं, तो आपके लिए मैसूर सिल्क की साड़ी बढ़िया रहेगी। इस मटेरियल की खास बात यह है कि इसका फैब्रिक काफी मुलायम होता है, जिससे यह आपके शरीर को आसानी से छिपा लेता है और आप साड़ी में स्लिम नजर आ सकती हैं। बाजार में गहरे रंग की अलग-अलग तरह की मैसूर सिल्क साड़ियां उपलब्ध है।

रफल साड़ी

बेली फैट से परेशान महिलाओं के लिए रफल साड़ी एक बेहतरीन विकल्प है। ऐसी महिलाएं रफल साड़ी पहन परफेक्ट लुक हासिल कर सकती हैं। यह साड़ी आपके पेट की अतिरिक्त चर्बी को छिपाकर आपको स्लिम दिखाने में मदद करेगी। इसके अलावा इसे पहन आप स्टाइलिश लुक भी हासिल कर सकती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments