Friday, March 29, 2024
Homeदुनियाभारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष विशेषज्ञ नासा के नए मुख्य प्रौद्योगिकीविद् नियुक्त

भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष विशेषज्ञ नासा के नए मुख्य प्रौद्योगिकीविद् नियुक्त

वाशिंगटन । अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा मुख्यालय में भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष विशेषज्ञ एसी चरानिया प्रशासक बिल नेल्सन के प्रधान सलाहकार बने।  भारतीय-अमेरिकी एयरोस्पेस उद्योग विशेषज्ञ एसी चरानिया  को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का नया मुख्य प्रौद्योगिकीविद् नियुक्त किया गया है। एसी चरानिया नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) मुख्यालय में प्रशासक बिल नेल्सन के प्रधान सलाहकार के तौर पर सेवाएं देंगे और प्रौद्योगिकी नीति और कार्यक्रमों पर सलाह देंगे। नासा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अपनी स्थिति में एसी चरानिया छह मिशन निदेशालयों में मिशन की जरूरतों के साथ नासा के एजेंसी स्तरीय प्रौद्योगिकी निवेश को संरेखित करेंगे। इसके साथ ही वह अन्य संघीय एजेंसियों निजी क्षेत्र और बाहरी हितधारकों के साथ प्रौद्योगिकी सहयोग की देखरेख करेंगे। एसी चरानिया तेजी से बदलते प्रौद्योगिकी विभागों के प्रबंधन में एक अनुभवी व्यक्ति हैं। हम नासा में उनके ज्ञान और उत्साह से लाभान्वित होने के लिए उत्सुक हैं। चरानिया की नियुक्ति से पहले लाल कार्यवाहक मुख्य प्रौद्योगिकीविद् के तौर पर काम कर रहीं थीं। चरानिया ने एक बयान में कहा कि 21वीं सदी में हम प्रगति की जिस रफ्तार को चाहते हैं वह हमारे मिशनों को निष्पादित करने के लिए प्रौद्योगिकियों के एक पोर्टफोलियो को चुनने और परिपक्व करने पर निर्भर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group