Sunday, September 24, 2023
Homeलाइफस्टाइलराष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

National Award to Teachers 2023: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है।इस पुरस्कार के लिए शिक्षकों को स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्र जीवन को बेहतर बनाने वाले कार्यों की फोटो, ऑडियो और वीडियो के साथ आवेदन करना होगा। जो लोग रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे इस लिंक nationalawardstoteachers.education.gov.in को अपने वेब ब्राउजर पर टाइप करके आवेदन कर सकते हैं।

प्रायवेट स्कूल के टीचर्स भी होंगे शामिल

आवेदन करने के लिए शिक्षकों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स, क्षेत्र के दौरे की रिपोर्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो के साथ आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद शिक्षकों को आवेदन की हार्ड कॉपी 15 जुलाई तक जमा करनी होगी। इस वर्ष पुरस्कार के लिए प्रायवेट स्कूलों के टीचर्स को शामिल करने से आवेदकों की संख्या बढ़ सकती है।

  • रजिस्ट्रेशन विंडो : 23 जून से 15 जुलाई
  • शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बुलाने की तारीख : 4 अगस्त और 5 अगस्त
  • सिलेक्टेड उम्मीदवारों की सूचना : 16 अगस्त से 18 अगस्त
  • रिहर्सल और पुरस्कार समारोह : 4 और 5 सितंबर

पात्रता मानदंड

  • स्कूल शिक्षक और संस्थानों के प्रमुख न्यूनतम 10 वर्षों से सेवारत हैं और और वर्तमान में मान्यता प्राप्त प्राथमिक, मध्यमिक, उच्च या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में कार्यरत हों।
  • जो शिक्षक इस वर्ष रिटायर्ड हो गए हैं, लेकिन कम से कम 30 अप्रैल, 2023 तक एक्टिव ड्यूटी पर थे, वे भी इस अवार्ड के दायरे में हैं।
  • रजिस्टर्ड टीचर्स कैंडिडेट्स को ट्यूशन पढ़ाने में शामिल नहीं होना चाहिए।
  • शैक्षिक प्रशासक, शिक्षा निरीक्षक, प्रशिक्षण संस्थानों के कर्मचारी, संविदा शिक्षक और शिक्षा मित्र पुरस्कार के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से ले सकते हैं परामर्श

आवेदन संबंधी अन्य जानकारी के लिए शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। अवार्ड की फाइनल लिस्ट 25 जुलाई तक राज्य स्तरीय समिति को भेजी जाएगी। 26 जुलाई से 03 अगस्त तक राज्य स्तरीय समिति आवेदनों की जांच कर टीचर्स के नाम केंद्र के पोर्टल पर अपडेट करेगी। 04 और 05 अगस्त को टीचर्स का इंटरव्यू लिया जाएगा और 14 अगस्त को फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments