भोपाल। कुरुक्षेत्र हरियाणा में आयोजित की जा रही 36वीं सीनियर नेशनल ड्रॉप रोबाल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के खिलाडि1यों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग में टीम इवेंट में रजत पदक एवं टिृपल पुरुष वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया है। मध्य प्रदेश टीम इवेंट में मिथुन मधु, सौरभ प्रजापति, अभिनंदन परस्ते, विशन कुमार जाटव, सूर्यवीर, विभोर, कौशलेंद्र तिवारी, बिशेन कुमार, राहुल कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह एवं टिृपल में कनिष्क सरकार, तरुण ग्वारी, पीयूष मिश्रा, प्रिंस कीर, उदय ग्वारी, शिवा यादव, सिद़धार्थ चौहान शामिल थे। जिसमें जीत में एलएनसीटी के खिलाडियों ने मुख्य भूमिका निभाई।
मध्य प्रदेश के खिलाडिय़ो ने जीते टीम इवेंट में रजत पदक, 14वीं सीनियर नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: