Tuesday, December 12, 2023
Homeनारी विशेषBeauty Tips : सर्दियों में आपकी सभी स्किन प्रोब्लम्स का इलाज है...

Beauty Tips : सर्दियों में आपकी सभी स्किन प्रोब्लम्स का इलाज है ग्लिसरीन…

Beauty Tips : स्किन ड्राईनेस से लेकर बेजान त्वचा में निखार लाने तक आपकी स्किन की सभी समस्याओं का परफेक्ट इलाज है ग्लिसरीन।ग्लिसरीन स्किन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे कॉमन इंग्रीडिएंट्स में से एक है। मगर मिलेनियल्स शायद आपको इसका कम इस्तेमाल करते हुये नज़र आएं, क्योंकि अब यह बेहतरीन इंग्रीडिएंट स्किन केयर और ब्यूटी की दुनिया से गायब होता जा रहा है। वजह है इसकी खोई हुई लोकप्रियता।

आपको सर्दियों में ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हुये काफी लोग नज़र आ जाएंगे। यह त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करता है और एक प्राकृतिक यौगिक है जो वनस्पति तेलों या एनिमल फैट से तैयार किया जाता है। इसमें किसी भी तरह की कोई गंध नहीं होती है। साथ ही, यह झुर्रियों, काले धब्बे और त्वचा को हल्का करने में भी मदद करती है।

1. स्किन को मॉइस्चराइज़ करे

सर्दियों में जब त्वचा ड्राई होने लगती है तो इसे नमी की ज़रूरत होती है तो आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्लिसरीन के इस्तेमाल से त्वचा की नमी में सुधार होता है।

2. आपको दे नया सा निखार

ग्लिसरीन त्वचा को जलन और बाहरी प्रदूषकों से बचाती है। यह सेल टर्नओवर को बढ़ाने में भी मदद करती है। तो यदि आपकी स्किन अंदर से डैमेज हो चुकी है तो आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें।

3. एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर

ग्लिसरीन में एंटी-एजिंग गुण मौजूद होते हैं। ये आपकी स्किन की एजिंग प्रक्रिया को धीमा कर सकती है। साथ ही, इसे लंबे समय तक टाइट और रिंकल फ्री रख सकती है।

4. स्किन प्रॉब्लम्स से बचाए

ग्लिसरीन के मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग गुण ड्राई त्वचा को शांत करने में मदद करते हैं।ग्लिसरीन स्किन की सभी प्रॉब्लम्स को दूर कर सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments