Wednesday, April 17, 2024
Homeनारी विशेषआपके Footwears में छिपा है आपकी Personality का राज़...

आपके Footwears में छिपा है आपकी Personality का राज़…

Footwears: हम पर्सनैलिटी सिर्फ आदतें ही बयान नहीं करती हैं बल्कि हमारे स्टाइल और फैशन से भी हमारे व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है. आपका स्वभाव आपकी पर्सनालिटी पर निर्भर करता है. आपका पहनावा देखकर के ही सामने वाला आपके स्वभाव की गणना कर लेता है. आप के पैरों के जूते चप्पल भी आपकी पर्सनालिटी पर ज्यादा फोकस करते हैं. आप जिस तरह का पहनावा पहनते हैं. उससे आपका स्वभाव झलकने लगता है. एक स्टडी में ये बात बताई गई है कि लोगों की पसंद के जूतों और उन्हें कैरी करने के स्टाइल से उनकी पर्सनैलिटी साफ नजर आती है. हम फुटवियर्स अलग-अलग अवसर के हिसाब से किस तरह कैरी करते हैं, यही आपके व्यक्तित्व को दिखाता है.

फ्लैट चप्पल पहनने वाले लोग

फ्लैट चप्पल पहनने वाले लोग अक्सर समाज के दबाव में रहते हैं. वह हर परिस्थितियों में अपना जीवन काटने को तैयार रहते हैं. ऐसे लोग फैसला झटपट लेते हैं और अपने फैसले पर अड़े रहने वाले होते हैं. इन के फैसले को जल्दी जल्दा कोई बदल नहीं सकता है.

फ्लैट जूती

फ्लैट जूती पहनने वाले लोग अक्सर जमीन से जुड़े लोग होते हैं. इनको परफेक्ट काम पसंद होता है और खुद भी एक परफेक्ट काम करते हैं. यह लोग काफी सौम्य स्वभाव के होते हैं. इन्हें अपने से ज्यादा दूसरों की चिंता होती है.

ऊंची हील वाले बूट

जो लोग ऊंची हील वाले बूट पहनते हैं वह एक जिम्मेदार नागरिक होते हैं. ऐसे लोग हर परिस्थितियों को नियंत्रण में करना जानते हैं. यह लोग न्याय की बात करते हैं और खुद भी दूसरों के साथ न्याय करते हैं.

लोफर जूते

लोफर पहनने वाले व्यक्ति भी एक जिम्मेदार व्यक्ति होता है. यह लोग हमेशा एक अच्छे दोस्त की तलाश में रहते हैं. जहां पर जॉब करते हैं वहां भी अच्छे लोगों के साथ दोस्ती करना पसंद करते हैं और अगर अधिकारी पद पर होते हैं तो अच्छे लोगों की भर्ती करना चाहते हैं. इनको राजनीत में पढ़ने की आदत नहीं होती है.

पम्स व ऊंची हील पहनना

जो लड़कियां पम्स या ऊंची हील पहनती हैं. वह टीम को लीड करने की क्षमता रखती हैं. उनकी दृढ़ निश्चय की क्षमता काफी मजबूत होती है. यह हर विभाग का कुशल नेतृत्व करना जानती है.

रनिंग शूज

जो लोग रनिंग शूज पहनते हैं ऐसे लोगों में कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई होता है और हर काम को उत्साह पूर्वक करते हैं. यह हमेशा अपने लक्ष्य की ओर फोकस करते हैं.

स्नीकर्स

अगर आपको स्नीकर्स पहनना पसंद है, तो इसका मतलब यह है कि आप लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करती हैं. खुद को भीड़ से अलग दिखाना चाहती है. आप कोई भी एक्सपेरिमेंट करने से कतराती नहीं हैं.

कलरफुल शूज

कलरफुल फुटवियर्स पहनने वाले लोग बहुमुखी या एक्सट्रोवर्टेड स्वाभाव के होते हैं. साथ ही ऐसे लोग काफी सामाजिक होते हैं.ऐसे लोग बहुत जल्दी दूसरों से प्रभावित होते हैं और लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments