Fashion Tips : आजकल लहंगे के कई तरह की वैरायटी आपको मार्केट में नजर आ जाएगी। अधिकतर हर शादी व फंक्शन के लिए हम और आप तरह- तरह के लहंगे स्टाइल करती हैं। वहीं आजकल रोजाना फैशन ट्रेंड्स बदल रहे हैं, जिसमें ऑर्गेंजा फैब्रिक को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि आजकल इसे शादी के फंक्शन में आजकल पहनना हम और आप काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही ये काफी यूनीक भी लगता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं ऑर्गेंजा लहंगे के नए और ट्रेंडी डिजाइंस, जिन्हें आप कर सकती हैं इस वेडिंग सीजन के लिए ट्राई। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।
प्रिंटेड ऑर्गेंजा लहंगा
बता दें कि इस तरह का लहंगा आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक में मिल जाएगा। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरीके का लहंगा आपके लिए बेस्ट रहेगा। साथ ही आप चाहे तो चोकर सेट को कैरी कर सकती हैं और बालों के लिए मेसी बन या ओपन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। आप चाहे तो गोटा-पट्टी ब्लाउज के गले में लगवा कर इसे हैवी लुक दे सकती हैं। इसके अलावा आप ब्लाउज के लिए बैकलेस ब्लाउज भी चुन सकती हैं।
प्लेन ऑर्गेंजा लहंगा
अगर आप प्लेन और सिंपल स्टाइल के ऑउटफिट पसंद करती हैं तो ऐसा डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसके साथ आप प्रिंटेड या नेट का दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। बता दें कि ऐसे लहंगे को आप अपनी मम्मी की रखी पुरानी साड़ी को कस्टमाइज करके भी खुद डिजाइन कर सकती हैं।ऐसे प्लेन ऑउटफिट के साथ आप हैवी ज्वेलरी को कैरी करें। साथ ही बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल ही चुनें। वहीं मेकअप के लिए आप ड्युई बेस के साथ ग्लॉसी लिप्स कर सकती हैं।
डबल शेड ऑर्गेंजा लहंगा
आजकल इस तरह के दो कलर वाले ऑउटफिट को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि ऐसा मिलता-जुलता लहंगा आपको रेडीमेड भी मिल जाएगा। साथ ही ये डिजाइन हर बॉडी टाइप पर आसानी से सूट करता है।इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ब्लाउज के लिए ऑफ शोल्डर नेक डिजाइन चुन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी ब्रैड हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।